दो दिवसीय बिषहरी मेले में खरीदारों की उमड़ी भीड़ से दुकानदारों के चेहरे खिले
महुआ, नवनीत कुमार
महुआ के हरपुर मिर्जानगर स्थित दो दिवसीय बिषहरी मेला में दूसरे दिन बुधवार को खरीदारों की उमड़ी भीड़ से दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। सुबह से लेकर देर रात तक मेले में खरीदारों की भीड़ जमी रही। कोरोना काल के कारण दो साल बाद यह मेला का आयोजन होने से लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने मेले में सजी दुकानों से जमकर खरीदारी भी की।
मेले में विभिन्न प्रकार के दुकानों के सजे थे। यहां दूर-दूर से दुकानदार पहुंचे थे। यहां मीना बाजार के अलावा महिला प्रसाधन की दुकानें, मिठाई दुकाने, चाट पकोड़े, भुजा, आइसक्रीम, गोलगप्पे, बच्चों के खिलौने, गुब्बारे, फर्निचर, जूस, ठंडा आदि की दुकान सजी थी। झूला, सर्कस, जादूगर, खेल तमाशे आदि आए थे जिसका बच्चों, युवा युवतियों ने जमकर आनंद उठाया। मेले को लेकर बच्चों में तो खासा उमंग था। मेले में महिलाओं और बच्चों को भी सबसे अधिक भीड़ रही। शाम में बारिश के कारण मेले में थोड़ी दिक्कत आई। हालांकि बारिश होने से मौसम खुशगवार हो गया। बारिश छुटने के बाद रात को एक बार फिर मेला चकाचौंध रोशनी के बीच भीड़ से गुलजार हो उठा। दुकानदारों ने बताया कि उम्मीद के अनुसार मेले में अच्छी खासी बिक्री हुई है। उधर पकड़ी बड़ी चौक, समसपुरा, लक्ष्मीनारायणपुर, सलखनी आदि स्थानों पर भी मेले में जमकर बिक्री हुई। जिससे दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। मेले में झूला का आनंद बच्चों और युवाओं ने जमकर उठाया। मालूम हो कि यहां विषहरी मंदिर में नाग देवता को दूध लावा जलाने के लिए नाग पंचमी पर मंगलवार को भारी भीड़ उमड़ी थी। बुधवार को भी यहां घर-घर में कुल देवता पूजन को लेकर विषहरी माता और नाग देवता का पूजन के लिए श्रद्धालुओं का आना जारी रहा।