यूपी बलरामपुर जिले के थाना क्षेत्र लालिया में 2 सगे भाइयों को सांप के डसने से होगाई मौत
यूपी के बलरामपुर जिले में सांप के डसने दो सगे भाइयों की हो गई मौत बलरामपुर जिले के थाना क्षेत्र लालिया का ये मामला बताया जा रहा है। 2 अगस्त को भवानियापर गांव में अरविंद मिश्रा को सांप ने डस लिया और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।अंतिम संस्कार में शामिल होने अरविंद मिश्रा का भाई लुधियाना से आए और अंतिम संस्कार के बाद अपने घर में सो रहे थे तभी रात को सोते गोविंद मिश्रा व उनके रिश्तेदार चंद्र शेखर पांडे को भी सांप ने डस लिया जिस से गोविंद मिश्रा की भी मौत हो गई जबकि चंद्र शेखर पांडे की हालत चिंता जनक बनी हुई है। तहलका न्यूज के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट