*युवा शक्ति मां काली पूजा समिति*
*स्थान* गांव कुशहर खास वार्ड संख्या 9 मे शिव मंदिर के प्रांगण में बाया नदी के तट पर
अपार हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 07/08/2022 को मां काली पूजा का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं.
*सामूहिक बैठक*
आज एक सामूहिक बैठक बुलाया गया है जिसमें मां काली पूजा कार्यक्रम पर मुख्य बात-चीत किया गया और सामूहिक बैठक में आए हुए आयोजनकर्ता जय प्रकाश शर्मा,सुधीर कुमार,विकास शर्मा,राजकमल शर्मा,सोनू कुमार,राहुल सहनी,रवि कुमार,साजन कुमार,दीपक कुमार (पल्टन) मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह जन अधिकार युवा परिषद महुआ सभा मे आए हुए सभी व्यक्ति ने अपना अपना विचार साझा कियाl