गेरुआ वस्त्र धारी कांवड़ियों की भीड़ से गुलजार हुआ महुआ हाजीपुर मार्ग, महुआ के विभिन्न शिवालयों में करेंगे जलाभिषेक
महुआ, नवनीत कुमार
सावन के अंतिम सोमवारी पर देवाधिदेव महादेव पर जलाभिषेक के लिए डाक कावड़िए रविवार को रवाना हुए। वे पहलेजा धाम से पवित्र गंगाजल उठाकर गंतव्य स्थान के लिए प्रवेश कर गए। गेरुआ वस्त्रधारी डाक कांवड़ियों की भीड़ से महुआ हाजीपुर मार्ग एक बार फिर गुलजार हो उठा।
इस बार अंतिम सोमवारी पर कांवड़ियों की संख्या कुछ कम देखी जा रही है। दूसरी और तीसरी सोमवारी पर उनका हुजूम उमड़ पड़ा था। महुआ मार्ग से कावड़ियों की टोली वाहनों पर बड़े-बड़े हॉर्न और साउंड बॉक्स बांधकर गाते बजाते हुए निकली। उनमें उमंग, उत्साह और भक्ति था। कावड़ियों के द्वारा लगाए जा रहे बोल बम के जयकारे से मार्ग गुंजायमान रहा। पहलेजा धाम गंगाजल उठाने जा रहे कावड़ियों ने बताया कि वे महुआ मार्ग से होकर ताजपुर मोरवा, पूसा मतलूपुर, बाजितपुर, डभैच, सुक्की के अलावा विभिन्न शिवालयों पर जलाभिषेक करेंगे। वही यहां ओस्ती भूतनाथ चौक स्थित शिवालय पर डाक कांवरियों की टोली जलाभिषेक करेंगे। उधर भाथादासी, कढनियां, सिंघाड़ा, गोरीगामा, बोअरिया, पहाड़पुर, गोविंदपुर, परसौनिया, सहित विभिन्न शिवालयों पर कावड़िए जलाभिषेक करेंगे। इधर अंतिम सोमवारी पर जलाभिषेक और पूजन के लिए शिवालयों को विशेष तौर पर सजाया गया है। इस अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में शिवलिंग का भव्य श्रृंगार किया जाएगा। शिव चर्चा और जगह-जगह सांस्कृतिक भक्ति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।