बिहार/वैशाली।महुआ पुलिस ने जमीन खोदकर निकाली शराब /रिपोर्ट नवनीत कुमार

0

महुआ पुलिस ने जमीन खोदकर निकाली शराब
महुआ। नवनीत कुमार
रविवार को चलाए गए शराब के विरुद्ध विशेष अभियान में यहां विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई। इस दौरान 40 लीटर देशी और विदेशी शराब बरामद की गई है।
वहीं 25 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। रविवार की ढेर शाम जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि यहां एंटी लिंकर टीम रंजन पांडे, रोहन कुमार के साथ विशेष छापेमारी अभियान चलाई गई। जिसमें जमीन में गड़े शराब की बोतलों को बरामद किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि कुल 40 लीटर शराब बरामद हुई है और 25 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। आगे छापामारी जारी रहेगी। छापेमारी को लेकर शराब धंधे वाजों में हड़कंप मची है। इस अभियान में अवर निरीक्षक परशुराम सिंह, रमाशंकर साह, मोनी कुमारी, आशुतोष शुक्ला आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।