जीआरपी सिपाही हत्या कांड के मामले में बसपा के पूर्व सांसद उमाकांत यादव समेत 7 को उम्र कैद की सजा साथ में उमाकांत यादव पर 5 लाख रुपए का जुर्माना भी कोर्ट ने लगाया है। आप सभी को ये भी बता दें कि जौनपुर में अपर सत्र न्यायधीश तृतीय ने ये सजा 8 अगस्त 2022 को सुनाई है। तहलका न्यूज के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट