बिहार/जेईई एडवांस में साहिल ने 98 फीसद अंक लाकर बढ़ाया मान

0

जेईई एडवांस में साहिल ने 98 फीसद अंक लाकर बढ़ाया मान
महुआ, नवनीत कुमार
जेईई एडवांस में साहिल ने 98 परसेन्टाइल अंक लाकर परचम लहराया है। यह रिजल्ट जब सोमवार को उनके परिजनों को मिला तो उनमें खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस खुशी में परिजनों ने मंगलवार को परिजन द्वारा लोगों में मिठाइयां बांटी गई।
महुआ प्रखंड के बिशनपुर हीराराम उर्फ पहाड़पुर पंचायत से सटे असकरणपुर निवासी पंकज सिंह व संध्या देवी के पुत्र साहिल कुमार ने बताया कि यह सफलता उनके माता-पिता, गुरुजन और साथियों के प्यार का हिस्सा है। जेईई एडवांस में मैं 98 फीसद अंक लाना कोई सहज बात नहीं था। इसके लिए उन्होंने प्रतिदिन 8 घंटे की पढ़ाई की। पढ़ाई में फाकी नहीं मारी है। साहिल ने बताया कि उनके दादा रंजीत सिंह का 2 महीने पूर्व अचानक निधन हो गया। इस सफलता में उनका विशेष योगदान था। आज अगर वो रहते तो उन्हें विशेष खुशी मिलती। साहिल आगे पढ़ाई कर गूगल में काम करना चाहता है। साहिल के पिताजी पंकज सिंह साधारण किसान हैं।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।