दो दिवसीय सत्याग्रह पर महुआ प्रखंड कार्यालय पर डटे हैं लोकतांत्रिक न्याय मंच के कुशेश्वर सिंह कुशवाहा
दो दिवसीय सत्याग्रह पर महुआ प्रखंड कार्यालय पर डटे हैं लोकतांत्रिक न्याय मंच के कुशेश्वर सिंह कुशवाहा
महुआ, नवनीत कुमार
3 सूत्री मांगों के समर्थन में लोकतांत्रिक न्याय मंच के संस्थापक कुशेश्वर सिंह कुशवाहा द्वारा यहां प्रखंड कार्यालय पर मंगलवार को दो दिवसीय सत्याग्रह शुरू किया गया। वे निर्धारित कार्यक्रम के तहत अगस्त क्रांति के मौके पर यह दो दिवसीय सत्याग्रह शुरू किया जो बुधवार तक चलेगा।
प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर सत्याग्रह कर बैठे लोकतांत्रिक न्याय मंच के संस्थापक कुशेश्वर सिंह कुशवाहा ने बताया के वह अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर सत्याग्रह पर हैं। उनकी मांगों में महुआ अनुमंडल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की जांच सार्वजनिक करने, गांधी मैदान को साफ सफाई के साथ लाइटिंग की व्यवस्था करने, बंद शौचालय को दुरुस्त कर इसे चालू करने की मांग शामिल हैं। श्री कुशवाहा ने बताया कि इन मांगों को लेकर वे पूर्व में भी यहां सत्याग्रह कर चुके हैं। साथ ही मांगों का ज्ञापन विभिन्न पदाधिकारियों को भी सौंप चुके हैं। लेकिन लोगों की समस्याओं पर यहां का प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड चालू तो किया गया लेकिन सिर्फ गर्भवतियों के लिए। जबकि अन्य रोगियों को बाहर में अल्ट्रासाउंड कराने में दोहन होता है। यहां शौचालय की सबसे बड़ी समस्या है। ऐतिहासिक गांधी मैदान में गंदगी फैली रहती है। इसकी साफ-सफाई कर लाइटिंग कर देने से लोगों को टहलने के लिए सुलभ होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो वह अनशन भी करेंगे।