बिहार/भाई बहन की अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन को लेकर रंग बिरंगी राखियों की जगह जगह सजी दुकानें
भाई बहन की अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन को लेकर रंग बिरंगी राखियों की जगह जगह सजी दुकानें
भाई के कलाई पर बांधने के लिए बहने खरीद रही आकर्षक राखियां
महुआ, नवनीत कुमार
ना जाने कब बिछड़ जाए भाई बहना राखी बंधवा ले मेरे मीत बंधवा ले ए चंदा राखी बंधवा ले मेरे मीत। भाई बहन के अटूट स्नेह का त्यौहार रक्षाबंधन को लेकर यहां चारों ओर राखियों की दुकानें सज गई है। बहने भाई की कलाई पर बांधने के लिए आकर्षक राखियां की खरीदारी कर रही है। इस बीच जगह जगह रक्षाबंधन से संबंधित गीत भी बजाए जा रहे हैं, जो लोगों को भावमय बना दे रहा है।
मंगलवार को विभिन्न चौक चौराहों पर राखियों की दुकानें सजी थी। बहने अपने मुताबिक रंग बिरंगी राखियों की खरीदारी करने में लगी हैं। 2 वर्षों से कोरोना काल के कारण फीका चल रहे भाई बहन के यह अटूट प्रेम का त्यौहार इस बार सिर चढ़कर बोल रहा है। भाई की कलाई सुनी नहीं रहे। एक से बढ़कर एक आकर्षक राखी भाई के कलाई पर हो। इसके लिए बहने खरीदारी में महंगाई से समझौता नहीं कर रही हैं। यहां राखी की खरीदारी कर रही पूजा, निभा, सुजाता, डाली, प्रिया, अंजनी, सोनाली, चांदनी, कविता, रेणु, सुप्रिया, बबीता आदि ने बताया कि भाई-बहन के अटूट स्नेह और दिली लगाव का त्यौहार रक्षाबंधन इस बार हर्षोल्लास के बीच मनाएंगे। उन्होंने बताया कि राखी की खरीदारी पर महंगाई भारी पड़ रही है। फिर भी वह आकर्षक राखियां खरीद कर ही भाई की कलाई को सजाएंगी। इस त्यौहार पर मंहगाई को नजर अंदाज कर भाई को रक्षा सूत्र बांधकर स्वादिष्ट मिठाइयां खिलाना नहीं भूलेंगी। इस समय महुआ में चारों ओर राखी की दुकानें सजी है। अन्य चौक चौराहों पर भी दुकानदार राखी को सजा कर बिक्री के लिए रखे हैं। इधर मिठाई दुकानदारों ने भी एक से एक मिठाईयां बनाकर अपने काउंटर पर सजाई है। बहने भाई को स्वादिष्ट मिठाई खिलाने के लिए खरीदारी भी शुरू कर दी है।