नीतीश तेजस्वी की जोड़ी के रूप में महागठबंधन की नई पारी की शुरुआत,महुआ में महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस। रिपोर्ट सुधीर मालाकार । हाजीपुर (वैशाली )बिहार में बदली सियासी चाल में जहां एक बार नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने वहीं राजद के बड़े नेता तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री की कमान मिली। इसी खुशी में वैशाली जिले में महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकालकर खुशी का इजहार किया। एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी ।
मुख्य कार्यक्रम महुआ वैशाली हाई स्कूल से नगर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए गांधी चौक पर पहुंचकर रंग गुलाल लगाकरH लड्डू वितरण कर संपन्न किया गया । इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष मो नसीम रब्बानी, नगर अध्यक्ष श्रीकांत यादव ,रणविजय यादव ,मुखिया संघ के जिला महासचिव संजीत कुमार राय,रमाशंकर यादव, जद यू जिला महासचिव उमेश कुमार सिंह, महुआ प्रखंड जदयू अध्यक्ष विनोद कुमार सुमन,रौशन कुमार, मो साहिल ,विकास कुमार, विशाल कुमार ,प्रकाश कुमार, लक्ष्मण राम ,जगदेव राम ,विष्णुदेवराम, मोनू कुमार ,रंजन कुमार, बाला सरकार, बैजनाथ राय ,पवन चौधरी ,मो असलम ,मो गफ्फार, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।