बिहार/राजकीयकृत मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना सिटी के शिक्षको एबं बच्चो द्वारा पृथ्वी दिवस मनाया गया।

0

राजकीयकृत मारवाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना सिटी के शिक्षको एबं बच्चो द्वारा पृथ्वी दिवस मनाया गया।

पृथ्वी जीवन का संगीत है, छात्र इसकी रक्षा करें : तलत जहाँ

पृथ्वी है तो अगली नस्ल सुरक्षित है, इसे हरित बनाए रखें युवा: जितेंद्र कुमार पाल

सनोवर खान /राजा कुमार पुट्टू

पटना सिटी I पृथ्वी की रक्षा करना पूरे राष्ट्र का दायित्व है , क्योंकि यह जीवन का संगीत है I हँसना, रोना, आनंद उठाना ये सब तभी संभव है जब पृथ्वी सुरक्षित रहेगी,छात्रों से अपील है कि इसकी रक्षा हेतु सभी उपाय करने चाहिए I ये बातें आज
मारवाड़ी उच्च विद्यालय के प्रांगण में पृथ्वी दिवस पर पौध रोपण कर विद्यालय की प्र. प्रधानाध्यापिका तलत जहाँ ने छात्रों से कही I बतौर मुख्य अतिथि जितेन्द्र कुमार पाल ने कहा पृथ्वी है, तो अगली नस्ल सुरक्षित है, युवाओं को चाहिए कि किसी भी कीमत पर इसे हरित बनाएं रखें और माता पिता, पड़ोसी को पौध लगाने के लिए प्रेरित करें कार्यक्रम के संयोजक डी. पी. गुप्ता थे l इन्होंने ” तुलसी ” , ” एलोवेरा ” नीम “अमरूद “, अशोक सहित औषधीय पौधे विद्यालय को दिए, जिसका रोपण किया गया l मौक़े पर देव मुनि साह , प्रकाश चंद्र , संजय कुमार , नितिन कुमार वर्मा, स्वर्ण लता, सुशीला कुमारी मौजूद थीं। इस आशय की जानकारी शिक्षक प्रतिनिधि अनिल रश्मि ने दी l

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।