नये सरकार के नये मंत्रालय में सलीम परवेज को मंत्री मंडल में शामिल किया जाए/ मौलाना इम्तियाज नदवी
नये सरकार के नये मंत्रालय में सलीम परवेज को मंत्री मंडल में शामिल किया जाए/ मौलाना इम्तियाज नदवी
नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी
वैशाली संवाददाता सूत्र गत दिनों बिहार राज्य में महागठबंधन की नई सरकार बन गई है जिस से सेकुलर मिजाज के लोगों में काफी हर्ष उल्लास है वह इसलिए कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव साथ ही सात पार्टी के सीनियर लीडरान शुरू से ही सेकुलर मिजाज के हैं इसलिए अब इस पार्टी को किसी से कोई डर न भय है यह पार्टी विगत दिनों से इंसाफ परवर और वचन बद्ध पार्टी है जो कहता है वो कर दिखता है साथ ही हर समुदाय के साथ इंसाफ करना पार्टी की पहचान रही है इन तमाम खुबियों देखते हुए जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मौलाना इम्तियाज आदिल नदवी प्रखंड चेहरा कलां वैशाली, जदयू पातेपुर प्रखंड वैशाली अध्यक्ष पूर्व मुखिया मुस्तफा हसन, राजद रहनुमा शाहपुर खुर्द पंचायत पूर्व मुखिया आरिफ हसन, राजद लीडर रसुलपुर फतह पंचायत के पूर्व मुखिया नौशाद आलम , जदयू सिनियर कार्यकर्ता नौशाद मंसूरी मखदूम पुर जिला सिवान छपरा ने सामूहिक रूप से इंसाफ और आशा के साथ नये सरकार की आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं नये सरकार की नये उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव साथ ही महा गठबंधन के तमाम सिकुलर सात पार्टियों के उच्च अधिकारियों से अपील की है कि जनता दल यूनाइटेड पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष एवं पार्टी के सच्चे और ईमानदार नेता श्री सलीम परवेज को नये मंत्रालय में मंत्रालय ग्रहण करा कर अतिपिछड़ा समुदाय को और विकसित करने का काम करेंगे हमें आशा और उम्मीद है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं उप मुख्यमंत्री महोदय अतिपिछड़ा मुस्लिम वर्ग के नेता सलीम परवेज के साथ इंसाफ अवश्य करेंगे ।