भगत रामजतन शर्मा का असामयिक निधन, ग्रामीणों ने दिया श्रद्धांजलि*

0

भगत रामजतन शर्मा का असामयिक निधन, ग्रामीणों ने दिया श्रद्धांजलि*

ताजपुर , समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट

ताजपुर, / समस्तीपुर 15 अगस्त 2022
स्थानीय मोतीपुर निवासी भगत रामजतन शर्मा (59) का सोमवार की तड़के असामयिक निधन हो गया. इससे चहुंओर शोक की लहर फैल गई. मृतक के अंतिम दर्शन के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया.
भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, अर्जुन शर्मा, धीरू शर्मा, सुबोध शर्मा, राजदेव प्रसाद सिंह, ऐपवा नेत्री बंदना सिंह, उपेंद्र शर्मा, उमेश शर्मा, पूर्व उपमुखिया अजय दास, पूर्व सरपंच गणेशी प्रसाद सिंह, समेत अन्य ग्रामीणों ने मृतक के प्रति श्रंद्धाजलि व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया.
माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक किडनी की बीमारी से कुछ दिनों से पीड़ित थे. डीएमसीएच से उनका ईलाज चल रहा था. अचानक सोमवार की तड़के उनका निधन हो गया. मृतक अपने पीछे एक पुत्र एवं तीन पुत्री छोड़ गये. स्थानीय मोतीपुर श्मशान में मृतक का अंतिम संस्कार दोपहर में किया गया. मृतक के पुत्र रंजीत शर्मा ने मुखाग्नि दी.

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।