हर साल की तरह इस साल भी ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर आन बान शान से फहराया गया तिरंगा
हर साल की तरह इस साल भी ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर आन बान शान से फहराया गया तिरंगा
ताजपुर , समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
ताजपुर / समस्तीपुर । हर साल कि तरह इस साल भी ताजपुर प्रखंड एवं नगर परिषद क्षेत्र के भिन्न-भिन्न सरकारी, गैर सरकारी संगठनों , बैंक , जीविका , आदर्श थाना , नेशनल हाइवे बंगरा थाना , प्रखंड कार्यालय , अंचल कार्यालय , एलआइसी, बैंक, रहिमाबाद अजिजिया मदरसा, इस्लामिया मदरसा शाहपुर बधौनी , सरकारी स्कूल , प्राइवेट स्कूल, डॉ0 एल0 के0 वी0 डी0 कालेज , रेफरल अस्पताल ताजपुर, डॉ0 ताहा मेमोरियल एकेडमी परिसर , कांग्रेस कार्यालय , राष्ट्रीय जनता दल सहित विभिन्न जगहों पर 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया । वहीं डा0 ताहा मेमोरियल एकेडमी प्रधानाचार्य ने तिरंगे झंडे को लहराया और झंडे को सलामी दी। झंडा तोलन के उपरांत बच्चों ने राष्ट्र गीत सुनाया। बच्चों के द्वरा गाये हुए गीत सुनकर आसपास के लोग झूम उठे और देश हिंदुस्तान के लिए जमकर नारे बुलंद किए।