एलआईसी शाखा ताजपुर कार्यालय पर भी आन बान शान से तिरंगा फहराया गया
एलआईसी शाखा ताजपुर कार्यालय पर भी आन बान शान से तिरंगा फहराया गया
ताजपुर , समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
ताजपुर /समस्तीपुर. । भारतीय जीवन बीमा निगम के ताजपुर शाखा कार्यालय मे भी शाखा प्रबंधक अखिलेश कुमार के द्वारा ध्वजारोहन हुआ। आजादी के इस अमृत महोत्सव मे राष्ट्र के सभी स्वतंत्रता सेनानियों, अमर शहीद बलिदानियों को याद करते हुए आज के आर्थिक आजादी के सन्दर्भ मे भारतीय जीवन बीमा निगम की भूमिका पर सभी वक्ताओं ने प्रकाश डाला.
शाखा प्रबंधक के साथ साथ विकास अधिकारी रविकांत, मुख्य जीवन बीमा सलाहकार जितेन्द्र कुमार, वरिष्ठ अभिकर्ता महेश ठाकुर, दिनेश भंडारी, राम किशोर शर्मा, राकेश कुमार आदि ने झंडा तले अपना सम्बोधन दिया.
कार्यक्रम के अंत मे आजादी के अमृत महोत्सव सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें अभिकर्ता गोपाल दुबे, जगन्नाथ सिंह, अभिषेक यादव, नीतू, निक्की देवी, राम किशोर शर्मा आदि को अतिविशिष्ट ट्रॉफी, दर्जनों अभिकर्ता को विशिष्ट एवं अन्य ट्रॉफी और मैडल देकर सम्मानित किया गया. चीफ एडवाइजर के रूप मे जितेन्द्र कुमार को अतिविशिष्ट ट्रॉफी और मैडल देकर शाखा प्रबंधक ने सम्मानित किया. उगन प्रसाद यादव, मंजू सिन्हा, नीतू सिंह, कुमार अतुलेश, रमन जी ठाकुर, विकास कुमार, अविनाश, प्रशनिक अधिकारी हेमंत झा सहित पाचसों अभिकर्ता उपस्थित थे।