जनसुराज कार्यालय पर किया गया ध्वजारोहण । सामाजिक समरसता का उद्गम है जनसुराज अभियान ।कृष्ण

0

जनसुराज कार्यालय पर किया गया ध्वजारोहण ।
सामाजिक समरसता का उद्गम है जनसुराज अभियान ।कृष्ण
जीरादेई ।प्रखण्ड मुख्यालय में सोमवार को जनसुराज अभियान समिति जीरादेई के प्रखण्ड कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया ।ध्वजारोहण गोपालगंज के लोकपाल सह देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद के संबंधी प्रशांत कुमार ने किया । जनसुराज अभियान समिति जीरादेई के समन्वयक कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस रचनात्मक कार्यों के संकल्प का दिवस है जो जीवन में अनवरत आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करता है । उन्होंने बताया कि जनसुराज अभियान सामाजिक समरसता का उद्गम है जो समाज को नई दिशा देने के लिए संकल्पित है । राष्ट्रसृजन अभियान के राष्ट्रीय महासचिव सह जनसुराज अभियान समिति जीरादेई के सदस्य ललितेश्वर कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनसुराज अभियान जीरादेई का यह प्रथम झंडोतोलन कार्यक्रम है जो सदैव यादगार रहेगा । इस मौके पर जनसुराज अभियान के सदस्य क्रमशः रामेश्वर सिंह, हरिकांत सिंह ,ओमप्रकाश सिंह, अलाउदीन खां,संजय कुशवाहा , शराफत अंसारी,राजन कुशवाहा ,मृत्युंजय सिंह ,ई अंकित मिश्र,चन्द्रमा सिंह, पीयूष कुमार एवं दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।