बिहार,हाजीपुर/इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा को सम्मानित किया जिला पदाधिकारी, वैशाली गंडक नदी में लोगों को जान बचाने के उपरांत ।।

0

इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा को सम्मानित किया जिला पदाधिकारी, वैशाली गंडक नदी में लोगों को जान बचाने के उपरांत ।

रिपोर्ट नसीम रब्बानी
अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस समारोह वर्ष 2022 को पूर्व इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा को गंडक नदी में बच्चे, बच्चियों, महिला, पुरुष को जान बचाने के उपलक्ष में सम्मानित किया गया । पूर्व में इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा जिला वैशाली हाजीपुर एसडीआरएफ टीम के कंपनी कमांडर थे, उनके सुविचार मन में हमेशा *आपदा सेवा धर्म* को मन से संजोए कर रखते थे, और चलते भी थे, मानवता सेवा हमेशा उनके साथ साथ चलती और उनके टीम के जवानों के बीच में रहता है उनकी नेतृत्व भी ऊंची कोटी की पहल है और करवाते भी थे लोगों को भी जिला वासियों और बिहार वासियों को फक्र था, रेस्क्यू कार्य राहत बचाव अपने सद्बुद्धि से बिल्कुल आसान तरीके से हल कर लेते थे, पब्लिक, प्रशासन, प्रेस के बहुत ही चहेता रहते थे, और हमेशा सदा *जीव रक्षा* कार्य में तत्परता में संलग्न रहते थे ।।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।