बिहार,समस्तीपुर/स्वतंत्रता दिवस समारोह पर आयोजित प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया
स्वतंत्रता दिवस समारोह पर आयोजित प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया
ताजपुर, समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
ताजपुर / समस्तीपुर : – – – डॉ. लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर, समस्तीपुर में 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर दिनांक 15-08-2022 को प्रधानाचार्य डॉ.प्रभात रंजन कर्ण के द्वारा कॉलेज परिसर में झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है। स्वतंत्रता सेनानियों के अथक प्रयास से हमारा देश अंग्रेज़ों की गुलामी से आजाद हुआ। आज हमारा देश पूरे विश्व में अपनी पहचान रखता है और विकास के विभिन्न चरणों को पार करते हुए विश्वगुरु के रूप में स्थापित हो रहा है । युवाओं को संबोधित कर उन्होंने बताया कि बूढ़े बुजुर्गों ने अपने हिस्से का दायित्व बखूबी निभाते हुए देश को इस स्तर तक लाकर खड़ा किया है। अब देश को विश्वगुरु की पहचान दिलाने की ज़िम्मेदारी आपकी है। इस अवसर पर स्वर्ण जयंती समारोह में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मौके पर डॉ. विनीता कुमारी, श्री निशिकांत जायसवाल, डॉ.हुस्न आरा, डॉ हरिमोहन प्रसाद, डॉ संजीव कुमार विद्यार्थी, डॉ कुमारी सुषमा सरोज, डॉ.शहनाज आरा, डॉ बलराम कुमार, श्री आशीष कुमार ठाकुर, डॉ सुमन कुमार पोद्दार, डॉ.शाजिया परवीन, डॉ ददन राम, डॉ गायत्री कुमारी, डॉ शशिप्रभा, डॉ दुर्गा पटवा, अजीत कुमार, सौरभ कुमार, तबरेज आलम, रंधीर कुमार, हरिश्चंद्र पोद्दार, आदि उपस्थित रहे।