बिहार,छपरा/गोगल सिंह इंटर स्तरीय विद्यालय नयागांव में आजादी का अमृत महोत्सव पर मैट्रिक व इंटर के टॉपर को किया गया सम्मानित-                       

0

गोगल सिंह इंटर स्तरीय विद्यालय नयागांव में आजादी का अमृत महोत्सव पर मैट्रिक व इंटर के टॉपर को किया गया सम्मानित-                                                    नयागांव (सारण) आजादी का 75वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोगल सिंह इंटर स्तरीय विद्यालय नयागांव में मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा 2022 में गोगल सिंह विद्यालय में अधिक अंक प्राप्त करने वाली विद्यालय के टॉपर सभी छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से शील्ड, कॉपी, औजार बॉक्स एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें गोपाल सहनी की पुत्री सुहानी कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा 2022 में 428 अंक प्राप्त कर गोगल सिंह विद्यालय में पहला स्थान हासिल की है वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा 2022के साइंस में जगजीत कु0 सिंह की पुत्री नेहा कुमारी तथा आर्ट्स में राकेश कुमार प्रसाद की पुत्री अंशु कुमारी ने गोगल सिंह विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय साथ गांव का नाम रौशन किया है जिसको लेकर विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य अरुण तिवारी ने सभी छात्राओं को सम्मानित किया है वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा नवम के राजनंदनी कुमारी को प्रथम, इलमन परवीन को द्वितीय तथा स्नेहा कुमारी को तृतीय स्थान मिला दशम वर्ग के सन्नी कुमार को प्रथम, संजना कुमारी को द्वितीय एवं रंजन कुमार व द्वर्वेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं संगीत प्रतियोगिता(राष्ट्रीय गीत)में प्रथम स्थान तनुप्रिया कुमारी द्वितीय स्थान मीसा भारती, सलोनी कुमारी, करीना कुमारी, राजनंदनी कुमारी, नीतू कुमारी तथा तृतीय स्थान पर आफरीन खातून व रानी खातून रही इन सभी प्रतिभागियों को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया।छात्र छात्राओं को सम्मानित करने वाले में मुख्यरूप से विद्यालय के पूर्व प्राचार्य रामनगीना राम व उपेन्द्र मिश्र,वरीय शिक्षक देवानन्द ठाकुर,राजीव रंजन,जागेश प्रसाद सिंह,मनीष कुमार, परवेज अनवर,राजकिशोर कुमार,सुबोध कुमार सिंह, सुधांशु रजक,राजीवरंजन प्रसाद,रमेश कुमार तिवारी, राहुल कुमार,शिवशंकर, रविशंकर, संजय कुमार,उमेश कुमार, रेणु कुमारी, शोभा कुमारी, कुमारी बंदना, श्वेता मेहता,बंदना शर्मा,सीमा कुमारी, श्वेता वर्मा,पूनम कुमारी,निहारिका के अलावे पप्पू कुमार,रामस्वरूप राय समेत विद्यालय के सभी शिक्षक,शिक्षिकाएं छात्र छात्राएं एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।