आजादी का 75वां अमृत महोत्सव पर D N सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने किया रंगारंग कार्यक्रम–
आजादी का 75वां अमृत महोत्सव पर D N सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने किया रंगारंग कार्यक्रम– नयागांव-सोनपुर प्रखंड अंतर्गत नयागांव महमूद चक में स्थित डी एन सीनियर सेकेंडरी स्कूल नयागांव के परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र – छात्राओं के द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई ।कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय प्राचार्य अरुण यादव एवं उप प्राचार्य नीतीश कुमार ने भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा की एवं झंडोतोलन किया । सर्वप्रथम विद्यालय निदेशक प्रो. अशोक कुमार यादव ने अपने संबोधन में सभी को आजादी की 75 वी वर्षगाँठ की शुभकामनाएं देते हुए 1947 की इतिहास पर प्रकाश डाला । सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत पूरब से सूरज निकले गीत पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति के साथ कि गई । वहीं बच्चों का कार्यक्रम इतना उम्दा था कि दर्शकों का मन मोह लिया । कार्यक्रम की इसी कड़ी में बच्चों के द्वारा तेरी मिट्टी में मिल जावा , बहकी बहेला पुरवइया आदि गीतों पर नृत्य कर शमा बाँध दिया ।
दहेज प्रथा , बाल विवाह , भगत सिंह की फाँसी आदि को बच्चों के द्वारा नाटक के माध्यम से प्रस्तुत की गई जो अति प्रशंसनीय था ।
कार्यक्रम के बीच – बीच में छात्र एवं छात्राओं के द्वारा भाषण , राष्ट्र भक्ति गीत, कविता, आदि का प्रस्तुति दिया गया ।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक रंजीत कुमार सिंह, सुशील कुमार , हेमंत कुमार , अभिषेक कुमार, राकेश कुमार ,रंजीत कुमार, ओमप्रकाश सिंह, जितेन्द्र कुमार, शिक्षिका – प्रीति कुमारी, गुड़िया कुमारी, खुशबू कुमारी, नीतू कुमारी, रीता कुमारी, पूजा कुमारी आदि मौजूद थे ।