बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उ. म.) इंटर कौंसिल के मुख्य द्वार के अगल बगल लगे रहते है अतिक्रमण

0

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उ. म.) इंटर कौंसिल के मुख्य द्वार के अगल बगल लगे रहते है अतिक्रमण।

पटना नगर निगम का प्रधान कार्यालय नजदीक रहने के बाबाजूद भी नही दिया जाता है कोई ध्यान।

सूत्रों के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उ. म.) इंटर कौंसिल के आला अधिकारी एबं पटना नगर निगम के आला अधिकारी के मिली भगत से लगाये जाते है कई दुकानें।

 

पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उ. म.) इंटर कौंसिल के मुख्य द्वार के अगल बगल लगे रहते है अतिक्रमण। इस अतिक्रमण पर नही रहता है किसी भी आला अधिकारी का कोई ध्यान। जब सरकारी कार्यालय पर ही नही दिया जाता है कोई ध्यान तो पटना महानगर को स्मार्ट सिटी बनाने में कैसे रखा जाए गा ध्यान। सबसे बड़ी बात यह है की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उ. म.) इंटर कौंसिल के निकट ही पटना नगर निगम का प्रधान कार्यालय है जहाँ सफाई जमींदार से लेकर मुख्य सफाई निरीक्षक बैठते है। फिर इंटर कौंसिल के मुख्य द्वार के अगल बगल अतिक्रमण लगे रहते है। इसका जिम्मेदार कौन इंटर कॉउन्सिल अधिकारी यह फिर निगम अधिकारी ? बर्षो से लगे आ रहे अतिक्रमण पर क्यों नही गया किसी का ध्यान।ऐसा प्रतीत होता है कि आला अधिकारी की मिलीभगत से दुकान लगाए जाते हैं दुकान लगाए जाने के एवज में कुछ रूपीए भी वसूले जाते होंगे यह जांच का विषय है।आखिर हाई कोर्ट के आदेशो के बाद भी आला अधिकारी के द्वारा अबतक करवाई क्यों नही।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।