बिहार,मोतिहारी/डीईओ पूर्वी चंपारण के अड़ियल एवं तानाशाही रवैया के कारण जिला मे शिक्षकों का आमरण अनशन लगातार तीसरे दिन भी जारी…..
डीईओ पूर्वी चंपारण के अड़ियल एवं तानाशाही रवैया के कारण जिला मे शिक्षकों का आमरण अनशन लगातार तीसरे दिन भी जारी…..
☆थाली पीटकर शिक्षकों ने जताया आक्रोश
मोतिहारी……शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक श्री प्रमोद कुमार यादव के आह्वान पर धरना-सह-आमरण अनशन लगातार तीसरे दिन भी जारी है।
श्री यादव ने अपने संबोधन मे कहा कि नवप्रशिक्षित शिक्षकों के एरियर भुगतान के लिए पर्याप्त राशि है लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी आवंटन कमी का हवाला देकर शिक्षकों को गुमराह करने पर तुले हुए है लेकिन हम उनके मंसूबे को कभी कामयाब नही होने देंगे।
श्री यादव ने कहा कि हमारे शिक्षक लगातार तीसरे दिन भी आमरण अनशन पर बैठे है लेकिन इस भ्रष्ट डीईओ को इसकी तनिक भी चिंता नही है।अगर हमारे किसी भी अनशनकारी शिक्षकों को कुछ भी होता है तो हम इस भ्रष्ट डीईओ को चम्पारण से खदेड़कर ही दम लेंगे।हमारी 28 सूत्री मांगे पूरी होने तक धरना-सह-आमरण अनशन जारी रहेगा।
शिक्षकों ने स्थानीय चरखा पार्क स्थित धरना-सह-आमरण अनशन स्थल के सामने थाली पीटकर डीईओ के कानो तक आवाज पहुंचाने के लिए कार्यक्रम किए।
संयोजक श्री प्रमोद कुमार यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी समस्याओं के समाधान एवं सकारात्मक वार्ता होने तक आंदोलन जारी रखेंगे।
श्री यादव ने चम्पारण के तमाम शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि कल दिनांक:19-08-2022 को हम जिला शिक्षा पदाधिकारी का “शव यात्रा” निकालेंगे जिसमे आपसबों की उपस्थिति अधिकाधिक संख्या मे अनिवार्य एवं आवश्यक है।
थाली पीटो कार्यक्रम के माध्यम से मीडिया प्रभारी-मृत्युंजय ठाकुर,अरूण कुमार ठाकुर,विनोद कुमार पाण्डेय एवं श्रीनिवास प्रसाद ने संयुक्त रूप से कहा कि यह भ्रष्ट डीईओ कुंभकर्णी निद्रा मे सोया हुआ है जिसे आज हम तमाम शिक्षकों ने थाली पीटकर जगाने का काम किया।
अगर इसके बाद भी भ्रष्ट डीईओ नही जगा तो हम इससे भी बड़ा एवं उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे।
अनशनकारी शिक्षक सूर्यकांत पाठक,संदीप कुमार सिंह,रीता गुप्ता,पंकज कुमार सिंह एवं मो.कैश की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है लेकिन भ्रष्टाचार मे डूबे इस डीईओ को कोई फिक्र नही है।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से धर्मेन्द्र कुमार सिंह,राजू कुमार,शशिभूषण प्रसाद,महफुजूर रहमान,सरोज रजक,विवेक भूषण,शशिरंजन पटेल,सज्जन यादव,अजित कुमार श्रीवास्तव,दुर्गा पासवान,कमलाकांत सिंह,हुस्ने आरा,नीलू सिंह,अनुपमा कुमारी,श्यामा कुमारी,अरबिन्द तिवारी,मो.अबरार,ब्रजेश कुमार सहित हजारों शिक्षक सामिल हुए।