*मथुरापुर ओपी कि पुलिस ने पति एवं पत्नी को गिरफतार कर भेजा हवालात*
समस्तीपुर(जकी अहमद)
मथुरापुर ओपी क्षेत्र के नूरगंज (नागरबस्ती) गांव से मथुरापुर ओपी कि पुलिस ने पति और पत्नी को गिरफतार कर भेजा जेल। मिली जानकारी के मुताबिक नूरगंज (नागरबस्ती) वार्ड संख्या एक निवासी राम बाबू महतो पिता स्व0 प्रभु महतो एवं रासो देवी पति राम बाबू महतो जो कोर्ट का वारंटी था। जिसे मथुरापुर ओपी के एसआई उमाकांत यादव ने समकालीन अभियान के तहत दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस सिलसिले में मथुरापुर ओपी थाना अध्यक्ष गुलनाज कौसर ने कागजी कानूनी प्रक्रिया के पश्चात दोनों पति पत्नी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, इसकी पुष्टि थाना अध्यक्ष ने की।