बिहार/रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर सिटी के नये प्रेसिडेंट डॉक्टर सुप्रियो मुखर्जी व सेक्रेटरी सुजीत खेमका ने किया पदभार ग्रहण*
*रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर सिटी के नये प्रेसिडेंट डॉक्टर सुप्रियो मुखर्जी व सेक्रेटरी सुजीत खेमका ने किया पदभार ग्रहण*
समस्तीपुर (जकी अहमद)
असत् मा सदगमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय के उद्घोष से पूरा सभागार गुंजित हो गया जब मुख्य अतिथि डीजीएन डिस्ट्रिक्ट 3250 डाॅ0 एसपी बागड़िया, विशिष्ट अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश बटेश्वर नाथ पाण्डेय के साथ क्लब के वर्तमान व पुर्व पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलन किया। अवसर था शहर के गौरव होटल कैलाश इन में आयोजित रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर सिटी के सातवें इंस्टॉलेशन एण्ड चेंज ओवर सेरेमनी ” द ग्रैैन्ड्योर” का। प्रेसिडेंट डॉ0 सुप्रियो मुखर्जी की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह के दौरान कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अमृता एवम डाॅ0 कनुप्रिया मिश्रा ने किया। इस अवसर पर आगामी सातवें सत्र 2022 – 23 के लिए प्रेसिडेंट के रूप में डॉ0 मुखर्जी एवं सेकेट्री के रूप में सुजीत खेमका ने मिश्रा ने पदभार ग्रहण किया। आरसी समस्तीपुर के चार्टर प्रेसिडेंट संजीव पाण्डेय ने दोनों नव मनोनित पदाधिकारियों को कॉलर पहना कर चेंज ओवर की औपचारिकता पूरी की और दोनों को बधाई और शुभकामनाएं दी। सर्वप्रथम परंपरानुसार राष्ट्रगान एवं आगत अतिथियों डीजीएन डाॅ0 बागड़िया, विशिष्ट अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश बटेश्वर नाथ पाण्डेय एवं क्लब के वर्तमान व पुर्व पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद गुरु जय प्रकाश पाठक एवं सहयोगियों द्वारा शिव वंदना नमामि विघ्न राजत्वम, कल्प वृक्ष स्थालितम् पर ओडिसी नृत्य के साथ समारोह परवान चढा। इस दौरान एजी ईलेक्ट डाॅ0 अमृता कुमारी की सक्रियता आयोजन को पूर्णता प्रदान कर रहा था। इस अवसर पर डाक्टर्स डे पर आयोजित रक्तदान शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सभी रक्त वीरों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। आरसी समस्तीपुर के सत्र 2022 – 23 के प्रेसिडेंट डॉ0 सुप्रियो मुखर्जी ने अपने संबोधन में अपनी कार्य योजना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि रोटरी क्लब की स्वस्थ समाज के सर्वांगीण एवं समेकित विकास की परंपरा को अक्षुण्ण रखते हुए एक नई मंजिल गढ़ने और उसे हासिल करने का लक्ष्य हमने रखा है। मुझे विश्वास है कि आप अनुभवी एवं युवा ऊर्जावान साथियों के साथ कोई लक्ष्य बड़ा नहीं होगा। अपने संबोधन में डीजीएन डाॅ0 बागड़िया ने रोटरी क्लब की। अवधारणा और कार्यकलाप पर विस्तार से प्रकाश डालने के क्रम में उर्जा व जोश से परिपूर्ण युवाओं एवं अनुभवी वरिष्ठ सदस्यों से समृद्ध रोटरी समस्तीपुर की जम कर सराहना की। वहीं विशिष्ट अतिथि श्री पाण्डेय ने अपने संबोधन में रोटरी समस्तीपुर के कार्यों की सराहना करते हुए विधिक जागरुकता सहित अन्य कार्यक्रमों में सहयोग करने का आश्वासन दिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए भूतपूर्व प्रेसिडेंट डाॅ0 जीसी कर्ण ने समारोह को सफल बनाने के लिए सम्मानित अतिथियों का एवं शानदार सफल आयोजन के लिए तमाम रोटेरियन का आभार जताया। इस अवसर पर इमिडियेट पास्ट प्रेसिडेंट केशव किशोर प्रसाद, इमिडियेट पास्ट सेक्रेटरी डाॅ0 कुमार सौरभ झा, डॉ0 राजीव कुमार मिश्रा, डॉ0 अभिलाषा सिंह, डॉ0 सौरभ झा, डॉ0 यूएस झा, डाॅ0 विभाष रंजन, प्रणय कुमार, केशव किशोर, विमल केडिया, सीए गिरधारी अग्रवाल, अरुण कुमार चौधरी, सुनीता केडिया, स्वाति खेमका, अजीत पॉल, धर्मांश रंजन, संजय कुमार, अमित कुमार वर्मा, किशन लाला, संजीव कुमार पांडे, डॉक्टर सगीर अंजुम आदि मौजूद थे।