बिहार के दलितों में खुशी की लहर दौड़ी — उमेश राम
*बिहार के दलितों में खुशी की लहर दौड़ी — उमेश राम*
*ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब* *की रिपोर्ट* *मुजफ्फरपुर* *( बिहार )*
अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद के अध्यक्ष व अखिल भारतीय रविदास जागरण सभा के अध्यक्ष एवं सकरा (सु०) विधान सभा क्षेत्र के कॉंग्रेस महा गठबंधन के पूर्व प्रत्याशी उमेश कुमार राम ने बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री श्री मुरारी प्रसाद गौतम जी से शिष्टाचार मुलाकात कर पुष्प गुच्छ देकर बिहार सरकार के मंत्री बनने पर स्वागत करते हुए हार्दिक बधाई व शुभ कामनाएँ देते हुए कहा है कि अनुसूचित जाति के युवा श्री मुरारी प्रसाद गौतम जी को मंत्री बनाए जाने पर बिहार के दलितों में खुशी की लहर दौड़ गई है इसके लिए मैं अपनी संगठन की ओर से काँग्रेस आलाकमान आदरणीय श्रीमती सोनिया गाँधी जी, श्री राहुल गाँधी जी, आदरणीय बहन श्रीमती बहन मीरा कुमार जी एवं बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नितीश कुमार जी, बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इससे समस्त बिहार के दबे-कुचले लोगों में अच्छा संदेश गया है सरकार को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर बधाई देने वालों में:– अखिल भारतीय रविदास जागरण महासभा के अध्यक्ष एवं काँग्रेस नेता उमेश कुमार राम, रामसागर प्रसाद, अनीता देवी, शिवम कुमार, रामनवमी प्रसाद ठाकुर, प्रेम कुमार मिश्रा, शिवजी राय, संजय दास, शुभ यश राम, राजेन्द्र राम, सिद्धार्थ कुमार, राहुल कुमार, अमित चौधरी, कुन्दन कुमार, भगवान लाल राम, रामशरण राम आदि।