कोटेदारों के लिए विशेष सूचना बलरामपुर जिलाधिकारी ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर
*शिकायत प्राप्त होने पर पूर्ति निरीक्षक/खाद्य विपणन अधिकारी मौके पर जाकर तौल कराकर स्टाक की मात्रा, गुणवत्ता का करेंगें स्थलीय सत्यापन।*
दिनांक 18 अगस्त, 2022

बलरामपुर। जिलाधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार ने बताया कि जिला खाद्य विपणन अधिकारी/जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा जिला स्तर पर सम्बन्धित योजनाओं का अनुश्रवण किया जायेगा। जिला खाद्य विपणन अधिकारी के कार्यालय में स्थापित दूरभाष नम्बर का उपयोग कन्ट्रोल रूम के लिए किया जायेगा। विकास कश्यप कनिष्ठ सहायक का ड्यूटी कन्ट्रोल रूम के लिए लगाया गया जिनका मोबाइल नम्बर 8318541565 है। यह नम्बर समस्त ट्रक चालकांे, उचितदर विक्रेताओं/हैण्डलिंग/परिवहन ठेकेदारांे को उपलब्ध कराया जायेगा, साथ ही यह नम्बर जिला स्तरीय अधिकारियों के पास माॅनीटेरिंग हेतु उपलब्ध रहेगा। कन्ट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का विवरण रखा जायेगा। शिकायत प्राप्त होने पर पूर्ति निरीक्षक/खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर तौल कराकर स्टाक की मात्रा, गुणवत्ता का स्थलीय सत्यापन करेंगें। ठेकेदारों द्वारा निर्धारित समयावधि में उचितदर विक्रेता की सम्पूर्ण मात्रा एवं गुणवत्ता का खाद्यान्न न देने की शिकायत प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। प्राप्त शिकायतों के क्रम में उचितदर विक्रेताओं प्राप्त होने वाले खाद्यान्न की मात्रा एवं गुणवत्ता की शतप्रतिशत पुष्टि पूर्ति निरीक्षकों/विपणन निरीक्षकों द्वारा उचितदर विक्रेताओं के दूरभाष पर सम्पर्क कर की जायेगी।
उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य निगम से प्रेषण प्रभारी द्वारा खाद्यान्न भेजने के पश्चात् सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक व विपणन निरीक्षक द्वारा निर्धारित समयावधि में उचित दर विके्रता को सम्पूर्ण मात्रा एवं उपयुक्त गुणवत्ता का खाद्यान्न पहुॅचने सम्बन्धी पर्यवेक्षण करते हुये उचित दर विक्रेता को प्राप्त खाद्यान्न की पुष्टि का मिलान किया जाए तथा इसकी सूचना जिला खाद्य विपणन अधिकारी को उपलब्ध करायी जाए एवं किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
जनपद बलरामपुर के तसहील/ब्लाक क्षेत्रों में क्षेत्रीय विपणन अधिकारी/क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/विपणन निरीक्षकों/पूर्ति निरीक्षकों को नामित करते हुये जिलाधिकारी द्वारा ड्युटी लगाई गयी है। जिसमंे बलरामपुर सदर हेतु श्री राजेश कुमार पाण्डेय, मोबाइल नम्बर- 9919172772, राकेश ऋषभ 9415357319, हर्रैया-सतघरवा राजकपूर 8354841572, इन्द्रभान-9696242009, तुलसीपुर रीना नायक 84297112243, अमित कुमार 8864935549, गैंसड़ी शक्ति जायसवाल 9307792496, गिरीश वर्मा 9935912497, श्रीदत्तगंज डा0 धनंजय कुमार सिंह 9452222465, रामवृक्ष यादव 7571929393, उतरौला निरंकार सिंह 7007082773, रामवृक्ष यादव 7571929393, गैण्डास बुजुर्ग नन्द कुमार 9161616606, रामवृक्ष यादव 7571929393, रेहरा निरंकार सिंह 7007082773, रामवृक्ष यादव 7571929393 की ड्युटी लगाई गयी है।
सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के अन्तर्गत भारतीय खाद्य निगम गोदाम से उठान कर सीधे उचितदर विके्रताओं तक खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का दिन प्रतिदिन निराकरण सुनिश्चित कराते हुये उचितदर दुकान, दुकान स्तर पर प्रेषण/प्राप्ति की मात्रा एवं गुणवत्ता के खाद्यान्न की प्राप्ति सुनिश्चित करायी जाए ताकि खाद्यान्न का किसी प्रकार का डायवर्जन/कालाबाजारी न होने पाये। उन्हांेने कहा कि सत्यापन आख्या जिला खाद्य विपणन अधिकारी को प्रतिदिन भेजेंगें। इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। रिपोर्टर मिट्ठू शाह
तहलका न्यूज