सुर के बादशाह उदित नारायण ने फिल्म’ सलाम रॉकी भाई’ के गाने की रिकॉर्डिंग किये कंप्लीट
पि .के .एफ फिल्म्स एंटरटेनमेंट & सीतामढ़ी फिल्म्स प्रोडक्शन प्रा.ली के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म” सलाम रॉकी भाई” के गाने की रिकॉर्डिंग मुम्बई के कृष्णा स्टूडियो में सम्पन्न हुई। इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर के खूबसूरत लोकेशन पर स्टार्ट होगी। फिल्म एक्शन से भरपूर है साथ ही फिल्म के गाने एक से बढ़ कर एक है। इस फिल्म के निर्माता एम.एम खान है , निर्देशक बब्लू खान है , लेखक कृष्णा झा , गीत संतोष पूरी , संगीत संतोष पूरी , छायांकन आयूब अली खान है , प्रोडक्शन मनेजर निजाम खान , फिल्म पीआरओ रितिक कौशिक है। फिल्म के अभिनेता पप्पू खान ने बताया कि कल हमारे फिल्म के गाने मुम्बई के कृष्णा स्टूडियो में सम्पन्न हुआ है जिसमे उदित नारायण ने अपना मधुर आवाज दिए है। जो कि आप सभी संगीत प्रेमी को बहुत ज्यादा पसंद आएगी।फिल्म के मुख्य भूमिका में पप्पू खान , अवधेश मिश्रा, अली खान , अयाज खान जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। तहलका न्यूज़ के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट TAHALKANEWS OFFICE CON NO 9198041777