यूपी के बलरामपुर जिले के थाना क्षेत्र हरैया में बीते दिनों नेपाली लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार के गैंग सरगना सहित 4 आरोपियों पर लगा गैंगेस्टर

0

यूपी बलरामपुर जिले के थाना हर्रैया क्षेत्र अंतर्गत नेपाल की लडकियों के साथ पूर्व में हुए सामुहिक बलात्कार की घटना के गैंगे सरगना सहित 04 आरोपियों के विरूद्ध की गई गैंगेस्टर की कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी ललिया राधा रमण सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों को ज्यादा से ज्यादा सजा दिलाए जाने के क्रम में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में थाना हर्रैया क्षेत्र अंतर्गत पूर्व में नेपाल की लडकियों के साथ हुए सामुहिक बलात्कार के 04 आरोपियों 1 चंदर उर्फ रामचंद्र उर्फ मुन्ना लाल गैंग सरगना व उसके अन्य साथियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 133/22 धारा 3(1)यू0पी0 गैंगेस्टर अधिनियम से संबंधित गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। अभियुक्त गण का विवरण
1.चंदन उर्फ रामचंद्र उर्फ मुन्ना लाल पासवान पुत्र स्वर्गीय राम नरेश (गैंग सरगना)
2.राजेंद्र पासवान पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम
3.राकेश पासवान पुत्र राम सिपाही पासवान
4.पिंटू पासवान पुत्र उदय नारायण पासवान
उपरोक्त अभियुक्त गण निवासी ग्राम जयरामपुर खादर थाना हरैया जनपद बलरामपुर। तहलका न्यूज के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट♦ TAHALKANEWS OFFICE CON NO 9198041777

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।