लखनऊ के पार्थ आई हॉस्पिटल & रिसर्च सेंटर में आंख का इलाज कराना हुआ बेहद आसान आप सभी को बताना चाहता हूं कि रायबरेली रोड पर पीजीआई के पास पिछले कई वर्षों से पार्थ आई हॉस्पिटल के डॉक्टर शशी शर्मा द्वारा हर प्रकार के आंखों का सफल इलाज किया जा रहा है। विशेष रूप से उत्तरप्रदेश के हर जिले के लोग पार्थ आई हॉस्पिटल पहुंच कर अपना इलाज करा रहे हैं। डॉक्टर शशी शर्मा कार्निया के स्पेशलिस्ट हैं ना उम्मीद आंखों के मरीज यहां पहुंच कर कम पैसों में आंखों की खोई हुई रोशनी फिर से वापस पा रहे हैं। बलरामपुर के एक मरीज ने बताया कि मेरे एक आंख की रोशनी काफी हद तक चली गई थी मैं ने लखनऊ के कई नामी गिरामी आंख के डॉक्टरों को अपना आंख दिखाया सभी डॉक्टरों ने हम से कहा कि ऑपरेशन तो कर देंगे खर्चा करीब सवा लाख से डेढ़ लाख रुपए तक आएगा परंतु रोशनी वापस आयेगी कि नहीं आएगी इस बात की ग्यारंटी हम नहीं ले सकते। लखनऊ में आंखों के डॉक्टरों के हॉस्पिटल का चक्कर लगाते लगाते परेशान हो गया फिर अंत में मैं पार्थ हॉस्पिटल जा कर डॉक्टर शशी शर्मा को दिखाए डॉक्टर ने मुझे पूरा भरोसा दिलाया और कहा कि मैं आप के आंख का ऑपरेशन करता हूं जिस में आप का खर्चा करीब पचास हजार रुपए के आस पास आयेगा मैं ने ऑपरेशन करवा लिया मेरे आंख की रोशनी वापस आ गई। यदि आप भी आंख के किसी तरह के मरीज हैं तो एक बार पार्थ हॉस्पिटल के डॉक्टर शशी शर्मा से जरूर संपर्क कर उन्हें दिखा लें कम पैसों में आप का बेहतरीन तरीके से इलाज हो जायेगा। तहलका न्यूज के लिए तारिक शाह की रिपोर्ट।पार्थ हॉस्पिटल का मोबाइल नंबर है 9971501149=7985356591= Email [email protected]