बिहार,समस्तीपुर/लंबित कार्यों को शीध्र पूरा करे अंचल- सुरेन्द्र*
*लंबित कार्यों को शीध्र पूरा करे अंचल- सुरेन्द्र*
ताजपुर , समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
ताजपुर / समस्तीपुर : – – 23 अगस्त 2022
अंचलवासियों के शिकायत के मद्देनजर लंबित दाखिल-खारिज को ससमय निपटाने, भूमिहीन को वास भूमि, सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा, दलित बस्ती में पहुंच पथ की व्यवस्था समेत अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले की 5 सदस्यीय टीम ने बुधवार को अंचल कार्यालय का जायजा लिया. इस संबंध में कई कर्मचारी समेत अन्य लोगों से बातचीत की गई. कार्यों की लेटलतीफी पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे शीध्र निपटाने का पहल तेज करने का आग्रह किया गया.
मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भूमिहीन को वास की भूमि, पर्चा धारी को कब्जा दिलाने, सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा देने, दलित बस्तियों में पहुंच पथ बनाने, सरकारी जमीन को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराने के संबंध में कई बार स्मार-पत्र सौंपाकर कारबाई की मांग की गई लेकिन ओर इस ओर कर्मचारी एवं अधिकारी कोई कारबाई नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि यदि यथाशीघ्र मांगों पर कारबाई नहीं की गाई तो सितंबर से भाकपा माले आंदोलन शुरू करेगी.