बिहार/वैशाली, देसरी महंगाई को लेकर क्या बिरोद,
महंगाई को लेकर कॉंग्रेस ने किया चौपाल का आयोजन,
हाजीपुर,बिदुपुर के कैला चक में महंगाई के सवाल को लेकर कॉंग्रेस ने चौपाल का आयोजन किया। इस चौपाल में बढ़ते महंगाई से आम-आवाम की बढ़ती समस्या पर चिंता जताई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सोनू कुमार ने किया।
चौपाल में कॉंग्रेस के युवा नेता रंजीत पंडित ने कहा कि गरीब, मजदूर, किसान का जीना मुहाल हो गया है। छोटे व मंझोले किसान व व्यापारी बर्बाद हो रहे हैं। सरकारी नौकरियाँ खत्म की जा रही है। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को आम नागरिकों की पहुँच से बाहर कर दिया गया है, जो देश के लिए बहुत खतरनाक है।
सुबोध पासवान एवं सोनू कुमार ने कहा कि पूँजीपति मित्रों को लाखों करोड़ की राशि तक के टैक्स और लोन माफ़ करने एवं महंगाई बढ़ाने वाली जनविरोधी केंद्र सरकार के कारण आज आम आदमी जीने का बुनियादी संसाधन भी नही जुटा पा रही है।
इस मौके पर राजू कुमार, मनीष कुमार, मिथलेश राम, कुलदीप राम, अभिषेक, राकेश, ऋषिकेश, मानती देवी, मंजू देवी, राधा देवी, अंजू देव सहित अनेकों लोग मौजूद थे।