बिहार,मुज़फ़्फ़रपुर/जिला अधिकारी ने ईवीएम वीवीपैट का निरीक्षण किया , ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट मुजफ्फरपुर बिहार

0

जिला अधिकारी ने ईवीएम वीवीपैट का निरीक्षण किया

, ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट मुजफ्फरपुर बिहार

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, मुजफ्फरपुर , श्री प्रणव कुमार द्वारा evm/vvpat वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया।

ज्ञातव्य है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश के आलोक में , ज़िले के evm/vvpat वेयरहाउस का प्रत्येक माह मासिक निरीक्षण किया जाता है।

उक्त निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी महोदय ने evm/vvpat के रख- रखाव, पुराने पावरपैक/बैटरी के SoP के अनुरूप डिस्पोजल एवं वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया एवं मौके पर उपस्थित उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सत्यप्रिय कुमार एवं evm नोडल पदाधिकारी सह डायरेक्टर डीआरडीए, श्री चंदन चौहान को आवश्यक निर्देश दिए।

उक्त निरीक्षण के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी , मुजफ्फरपुर, पूर्वी, श्री ज्ञान प्रकाश, ईवीएम वेयरहाउस के प्रभारी पदाधिकारी सह कोषागार पदाधिकारी, श्री सुशील कुमार , अवर निर्वाचन पदाधिकारी , मुजफ्फरपुर,पूर्वी श्री राजू कुमार, मास्टर ट्रेनर्स श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव,श्री दीपक कुमार,फायर ऑफिसर श्री विनय कुमार सिंह के साथ साथ ,ज़िले के विभिन्न मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव यथा CPI M प्रतिनिधि श्री दिनेश भगत, एनसीपी जिलाध्यक्ष श्री बृजनंदन कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिनिधि श्री राजनाथ चंद्रवंशी, कार्यालय मंत्री, बीजेपी, श्री मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।