बिहार/समाहरणालय जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन
समाहरणालय जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन
ब्यूरो चीफ , अंजुम साहब की रिपोर्ट मुजफ्फरपुर बिहार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन सभा कक्ष में जिला स्तरीय आपूर्ति अनुश्रवण की समीक्षा बैठक जिला पदाधिकारी श्री प्रणव कुमार की अध्यक्षता में की गई । जिला पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक माह के अंत तक उस माह का खाद्यान का उठाव एवं वितरण की सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ले। डीएसडी सभी निर्धारित वाहन संचालित करने का निदेश दिया। यदि डोर स्टेप डेलवरी वाहन कमी है तो इसे बढ़ाए। वितरण करने से पूर्व प्रत्येक डीलर अपने-अपने वितरण क्षेत्र में लाभुकों के बीच वितरण तिथि का प्रचार-प्रसार कराये। उन्होंने आदेश दिया कि डीएसडी वाहन ससमय सही मात्रा में डीलर तक अनाज पहुँचाना सुनिश्चित करे। चावल वितरण पर विशेष नजर रखे। अनुमंडल, प्रखंड, पंचायत स्तरीय आपूर्ति अनुश्रवण समिति को सक्रिय करने का आदेश दिया गया। आरटीपीएस में लंबित आवेदनों को अविलंब निष्पादित करने का निदेश दिया गया। बैठक में डीएसओ श्री विजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पूवीं एवं पश्चिमी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार एवं सभी एमओ उपस्थित थे।