बिहार/सम्मेलन की सफलता के लिए रामविलास स्मृति मंच की बैठक

0

सम्मेलन की सफलता के लिए रामविलास स्मृति मंच की बैठक
आगामी 27 अगस्त को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने की की गई अपील, महुआ के कुशहर समुदायिक भवन पर मंच से जुड़े सदस्यों ने भरी हुंकार
कार्यकर्ता सम्मेलन में कल जिला से पटना जाएंगे सैकड़ों कार्यकर्ता
महुआ, नवनीत कुमार
महुआ के समसपुरा पंचायत अंतर्गत कुशहर स्थित सामुदायिक भवन पर गुरुवार को लोक सेवक रामविलास पासवान स्मृति मंच की से जुड़े सदस्यों की बैठक हुई। इस बैठक में आगामी 27 अगस्त को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मंच के कार्यकर्ताओं का होने वाले सम्मेलन को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई। साथ ही यहां कमेटी का भी विस्तार किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित लोजपा रामविलास पार्टी के नेता विज्ञान स्वरूप सिंह तथा संजीत कुमार चौधरी इन्हें कहा कि आने वाले समय में उनकी पार्टी अब्बल होगा। बिहार की जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहती है। इसके लिए यह मंच आने वाले चुनाव में एड़ी चोटी एक कर काम करेगी। उन्होंने कहा कि आगामी 27 अगस्त को मंच से जुड़े कार्यकर्ताओं का राज्य स्तरीय सम्मेलन पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा। जिसमें लोजपा रामविलास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान तथा पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्मेलन की सफलता को लेकर लोगों को बीच जाकर इसकी जानकारी देने को कहा। यहां पर लोक सेवक राम विलास पासवान स्मृति मंच कमेटी का विस्तार किया गया। जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित संगठन के जिला अध्यक्ष प्रह्लाद प्रसाद यादव की अध्यक्षता में कमेटी का विस्तार किया गया। जिसमें महुआ के सिंघाड़ा निवासी राजीव कुमार झा को जिला उपाध्यक्ष, लाला कुमार शुक्ला को जिला संगठन सचिव और समसपुरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार पासवान को महुआ प्रखंड का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस मौके पर सुनील राम, सजीवन राम, विनोद कुमार चौधरी, तोता सिंह, सुधांशु कुमार, विनय कुमार राम, उमेश ठाकुर आदि उपस्थित थे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।