बिहार/पांच दिवसीय चहक प्रशिक्षण का समापन आज
पांच दिवसीय चहक प्रशिक्षण का समापन आज
बच्चों को खेल खेल और खुशनुमा माहौल में पठन-पाठन की दी जा रही जानकारी
महुआ, नवनीत कुमार
छोटे-छोटे बच्चों का स्कूल में ठहराव कैसे हो और वह शिक्षा का ग्रहण किस तरह करें। इसके लिए महुआ के 8 केंद्रों पर 150 स्कूलों के 315 प्रतिभागियों को चहक के तहत प्रशिक्षण दी जा रही है। इस प्रशिक्षण में प्राथमिक और मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक और वर्ग प्रथम के नामित शिक्षक भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को होगा।
यहां गुरुवार को बीआरसी से मिली जानकारी के अनुसार उच्च विद्यालय सिंघाड़ा, उच्च माध्यमिक विद्यालय समसपुरा, उच्च माध्यमिक विद्यालय जलालपुर गंगटी, गौसपुर चकमाजाहिद, हसनपुर ओस्ती, ताजपुर बुजुर्ग, परमानंदपुर और वैशाली विद्यालय महुआ में का प्रशिक्षण कार्य चल रहा है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य छोटे-छोटे बच्चों को खेल-खेल में खुशनुमा माहौल बना कर शिक्षा देना है ऐसा माहौल बने ताकि ये बच्चे स्कूल में ठहरें और सुगमतापूर्ण शिक्षा हासिल कर सकें। बताया जाता है कि बच्चे में खेल का माहौल जन्मजात होता है। उन्हें खुशनुमा माहौल बना कर खेल खेल में शिक्षा दें ताकि वे स्कूल में उबाऊ ना बने। इन सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को निजी स्कूलों के जैसे छोटे-छोटे बच्चों को खुशनुमा माहौल में शिक्षा ग्रहण कराने को बताया जा रहा है। यहां हसनपुर ओस्ती उच्च माध्यमिक विद्यालय पर प्रशिक्षक मो मनाज़िर हसन, राजीव रंजन व राजीव कुमार द्वारा 31 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दी जा रही है। उन्हें बच्चों के प्रति गतिविधियों को बताया जा रहा है। बच्चों द्वारा कागज के टुकड़ों से बनाए जाने वाले विभिन्न चीजों को भी बनवा कर उसके बारे में जानकारी दी जा रही है। ताकि बच्चे स्कूल में उबाऊ ना बने। इधर बताया गया कि महुआ के उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलवरिया पूर्वी और कन्हौली धनराज पर आगामी 31 अगस्त से 04 सितंबर तक चहक के तहत प्रशिक्षण दी जाएगी।