बिहार/महा अभियान के तहत किया गया टीकाकरण
महा अभियान के तहत किया गया टीकाकरण
महुआ, नवनीत कुमार
महुआ में गुरुवार को महा अभियान के तहत 2967 लोगों को कोविड रक्षक टीके गए। हालांकि टारगेट के अनुसार टीकाकरण काफी कम हुआ। बताया गया कि अभी भी गांवों में लोग टीकाकरण कराने से कतराते हैं।
यहां अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार 4826 लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें 2967 लोगों का ही टीकाकरण किया गया। बताया गया कि प्रथम डोज में 109 तो दूसरे डोज में 1556 लोगों ने टीके लिए। जबकि प्रिकॉशन डोज में 1302 लोग लोगों ने टीकाकरण कराया। इस तरह यहां लक्ष्य के मुताबिक 61.48 प्रतिशत टीकाकरण हुआ। जिले के सभी प्रखंडों में 60661 लोगों को टीकाकरण कराने करने का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें 26562 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस तरह जिले में 43.79 प्रतिशत टीकाकरण हुआ। टीकाकरण में चेहराकला, भगवानपुर और राजापाकर के बाद महुआ का प्रतिशत अच्छा रहा। इस महा अभियान में टीकाकरण का सबसे कम प्रतिशत लालगंज का बताया गया है।