बिहार, वैशाली/शराब माफिया गिरफ्तार
शराब माफिया गिरफ्तार
महुआ। महुआ पुलिस ने शराब माफिया को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। यह गिरफ्तारी पुलिस ने नाटकीय ढंग से की। गिरफ्तार माफिया महुआ के सबसे बड़े शराब कारोवारी बताए गए हैं।
जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि मध निषेध अधिनियम फर्जीवारा सहित विभिन्न मामले के आरोपी महुआ सिंहराय निवासी देवा राय को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि शराब माफिया के यहां से 3118 लीटर शराब बरामद की गई थी। यह शराब के सबसे बड़े कारोवारी है और पूर्व में भी 5124 लीटर शराब बरामद की गई थी। पुलिस शराब कारोबारी को लंबे समय से तलाश कर रही थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर हुई।
सरकारी कार्य में बाधा में जेल
महुआ। महुआ पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने में एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। यह गिरफ्तारी महुआ के गौसपुर चकमजाहिद गांव से हुई।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि गांव में सरकारी कार्य में बाधा डालने में अवर निरीक्षक आशुतोष शुक्ला के द्वारा तीन नामजद और 15 से 20 के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है। जिसमें एक आरोपी रामवरण साह के पुत्र शुभम कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।