बिहार, समस्तीपुर/आधार सिन्डिंग करने में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर होगी कार्यवाई

0

आधार सिन्डिंग करने में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर होगी कार्यवाई

ताजपुर, समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट

ताजपुर / समस्तीपुर : – – स्थानीय प्रखंड कार्यालय सभाकक्ष में शुक्रवार को 133 सामस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओव की आवश्यक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार एवं निर्वाचन अधिकारी श्री कुमोद रंजन के उपस्थिति में की गई। बैठक में बीएलओ द्वारा आधार सिंडिंग का काम 100 प्रतिशत पूर्ण करने की समिक्षा की गई, जिसमे 133 सामस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के जिन बीएलओ का आधार सिन्डिंग के काम में लापरवाही बरती जा रही है या फिर आधार सिन्डिंग का काम कम पाया गया है उनपर निर्वाचन अधिकारी श्री कुमोद रंजन ने कार्यवाई करने की बात कही है। मौके पर मौके पर 16 बीएलओ एवं अबु मो0 फखरूद्दीन प्र0अ0 उपस्थित थे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।