बिहार, समस्तीपुर/कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की बैठक
कांग्रेस कार्यकारिणी समिति की बैठक
ताजपुर, समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट
ताजपुर/समस्तीपुर. :- – – ताजपुर प्रखंड कांग्रेस कमिटी कार्यकारिणी की बैठक कांग्रेस कार्यालय राजधानी रोड ताजपुर में हुई।इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मालिक ने किया।बैठक का मुख्य उद्देश्य 04 .09.2022 बेतहाशा महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली रामलीला मैदान दिल्ली में होने जा रहा है,इस रैली को संबोधित श्री राहुल गांधी संबोधित करेंगे।ताजपुर से सैकड़ों कार्यकर्ता महंगाई के खिलाफ रैली में भाग लेंगे।मौके पर वरिष्ठ नेता केडी उपाध्याय , मोईन रजा,दिलदार हुसैन,मो. इस्राइल,विनय प्रशाद केशरी, अमित प्रसाद केशरी,सोने लाल सिंह,नंद लाल पंडित,रंजीत झा, दिलीप दास,अमित कुमार,मो० मकबूल,इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।