बलरामपुर जिले के थाना
कोतवाली जरवा पुलिस ने लगभग एक करोड़ चरस के साथ नेपाली तस्कर को किया गिरफ्तार! 26 अगस्त को कोतवाली जरवा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय क्षेत्र से अभियुक्त राज विश्वकर्मा पुत्र दयामन निवासी ककरवा नाका गांव पालिका राजपुर थाना सीरिया जनपद दांग राष्ट्र नेपाल को 7.967 किग्रा० अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, उक्त अभियुक्त भारत नेपाल बार्डर से सटे जंगल के पगडंडी रास्ते से होते हुये बघेल खण्ड चौराहे की तरफ से आ रहा था शक होने पर पुलिस द्वारा रोक कर जामा तलाशी ली गयी,जिससे उसके पीठ पर लदे बैग में रखी अवैध चरस बरामद हुई। बरामद चरस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मु०अ०स० 53/22 धारा 8/20 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी प्रदार्थ अधिनियम के तहत थाना कोतवाली जरवा पर अभियोग पंजीकृत करके अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया।गिरफ्तार कर्ता संयुक्त पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000 रु0 से किया गया पुरस्कृत! तहलका न्यूज के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट