जय यादव और रितु सिंह की फिल्म रखवाला का पोस्ट प्रोडक्शन हुआ पूरा जल्द फर्स्ट लुक होगा रिलीज

0

जय यादव और रितु सिंह की फिल्म “रखवाला” का पोस्ट प्रोडक्शन हुआ पूरा, बहोत जल्द फर्स्ट लुक होगा रिलीज। जी हां डॉक्यूमेंट्री फिल्म के नेशनल अवार्ड विनर डायरेक्टर राजीव मोहन जी की फिल्म “रखवाला” जिसे उन्होंने प्रोड्यूस भी किया है का पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा हो गया है और उन्होंने हमे जानकारी दी है की बहुत जल्द फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया जाएगा। उन्होंने बताया की फिल्म बहुत अच्छी बन पड़ी है क्युकी सभी लोगों ने दिल से काम किया है। राजीव जी ने खासकर अपने लीड अभिनेता जय यादव की तारीफ करते हुए कहा है कि जय जी बहुत कमाल के कलाकार हैं और एक नेक दिल इंसान भी है। राजीव मोहन जी ने बताया की इस फिल्म की कहानी पे भी उन्होंने बहुत मेहनत किया है जिसमे अपने सनातन धर्म को भी दर्शाया गया है । भगवान श्रीकृष्ण और भगवान हनुमान जी के आस्था को भी फिल्म में अच्छी तरह से दर्शाया गया है।फिल्म का म्यूजिक दिया है मधुकर आनंद ने गानों को कोरियोग्राफ किया है कानू मुखर्जी ने डी ओ पी है संजीव डेका प्रोडक्शन की जिम्मेदारी संभाली है शेखर यादव ने। कलाकार है जय यादव, रितु सिंह, भानु पांडेय,राजीव सिंह दिव्या यादव जे पी सिंह, नीलम पांडेय इत्यादि। तहलका न्यूज के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट TAHALKANEWS OFFICE CON NO 9198041777

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।