प्रथम सूची में चयनित छात्रों के ऑनलाइन नामांकन का शुभारंभ किया

0

प्रथम सूची में चयनित छात्रों के ऑनलाइन नामांकन का शुभारंभ किया

ताजपुर, समस्तीपुर से अब्दुल कादिर की रिपोर्ट

ताजपुर/समस्तीपुर : – – – डॉ.लोहिया कर्पूरी विश्वेश्वर दास महाविद्यालय ताजपुर में प्रधानाचार्य डॉ. प्रभात रंजन कर्ण द्वारा स्नातक प्रथम खण्ड 2022-25 तक के छात्रों का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा से प्रथम सूची में चयनित छात्रों के ऑनलाइन नामांकन का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के आदेशानुसार नामांकन दिनांक 08.09.2022 तक महाविद्यालय के वेबसाइट www.drlkvdcollege.ac.in पर लिया जाएगा।छात्र वेबसाइट पर UG part – 1 Admission के लिंक https://ug1lkvd.collegemis.in पर क्लिक करें उसके पश्चात निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं :-
1. Register for Online UG Admission पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन कराएं।
2. अपना कॉमन अप्लीकेशन या इंटीमेशन लेटर का Ref.Number लिखें
3. अपना स्ट्रीम Arts /Science/Commerce का चयन करें
4. अपना नाम
5. आरक्षण कोटि का चयन करें
6. मोबाइल नम्बर
7.इमेल आइ.डी.
8. अपना पासवर्ड बनाएं और भविष्य के लिए लिख कर सुरक्षित रखें। समय समय पर इसका उपयोग किया जाएगा।
9.भरे गए जानकारी को Submit करे।
आगे बढे लॉगिन करे और मांगी गई संबंधित जानकारी को भरे।
नामांकन फॉर्म भरने के पश्चात पेमेंट करें और सभी संबंधित कागजात अपने पास सुरक्षित रखें। नामांकन के दूसरे दिन महाविद्यालय कार्यालय में नामांकन फॉर्म के साथ ही काउंटर से तीन फॉर्म *पंजीयन हेतु आवेदन, परीक्षा शुल्क का आवेदन और त्रुटि सुधार का आवेदन* लेकर सभी कागजात जमा करना होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना से इंटर पास छात्रों को माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं लगेगा। इस महाविद्यालय से इंटर पास छात्र महाविद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र (CLC) के जगह इंटर का नामांकन रसीद अपलोड करें। मौके पर सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें ।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।