तीसरी बार महुआ राजद प्रखंड अध्यक्ष बने मोहम्मद नसीम रब्बानी
तीसरी बार महुआ राजद प्रखंड अध्यक्ष बने मोहम्मद नसीम रब्बानी । रिपोर्ट सुधीर मालाकार वैशाली राष्ट्रीय जनता दल द्वारा संगठनात्मक चुनाव पूरे बिहार में प्रखंड स्तरीय चल रही है। उसी कड़ी में वैशाली जिले के महुआ प्रखंड अंतर्गत गौसपुर चकमजाहिद पैक्स कार्यालय के सभागार में महुआ राजद प्रखंड स्तरीय कमेटी की बैठक संपन्न हुई जिसमें प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव हेतु आम सहमति पर चर्चा हुई। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी के रुप में उपस्थित सरफराज एजाज एवं अनिल यादव ने चुनाव की प्रक्रिया से सभी उपस्थित पंचायत अध्यक्ष, पंचायत क्रियाशील सदस्यों एवं डेलीगेटों को अवगत कराया, तत्पश्चात चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। प्रखंड अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया में भाग लेते हुए विभिन्न पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष, क्रियाशील सदस्य एवं डेली गेट ने सर्वसम्मति से पुनः तीसरी बार मोहम्मद नसीम रब्बानी को प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किया। इस अवसर पर राजद नेता प्रदीप यादव, संजय पासवान, रमाशंकर यादव, सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। सर्वसम्मति से अपने चुनाव के बाद नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष नसीम रब्बानी ने कहा कि जिस प्रकार महुआ प्रखंड के राजद परिवार के लोगों ने मुझ पर तीसरी बार भरोसा जताया है, लालू राबड़ी जी के सपनों एवं तेज, तेजस्वी के अरमानों को पूरा करने का दायित्व दिया है ,उसे हम वफादार सिपाही की तरह हर संभव पूरा करने का जी तोड़ कोशिश करेंगे। जिन लोगों ने मेरा तीसरी बार चुनाव किया है ,उन्हें मैं तहे दिल से शुक्रिया करता हूं, उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया है। मैं प्रखंड के सभी पंचायतों में निष्पक्षता पूर्वक निष्ठा से राष्ट्रीय जनता दल के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए जीतोड़ मेहनत करूंगा, ताकि तेजस्वी यादव के ए टू जेड समुदाय के जोड़ने की परिकल्पना को पूरा कर सकें। दूसरी तरफ निर्वाचन पदाधिकारी राजेश शर्मा एवं सहायक अजीत यादव के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष श्रीकांत यादव का चुनाव निर्विरोध किया गया ।प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद नसीम रब्बानी एवं नगर अध्यक्ष श्रीकांत यादव के चुनाव पर महुआ विधानसभा सदस्य डॉ मुकेश रौशन,के अलावा वरीय राजद नेता प्रदीप यादव, संजय पासवान, रामशंकर यादव, गणेश यादव,रणविजय यादव, मोहम्मद असलम,मोहम्मद शाहिल राजा, विशाल गौरव, तौशिफ राजा, संजय पासवान,अशोक राय , अनोज कुमार,राशिद राजा, जितेंद्र यादव, मोहम्मद दद्दाम,पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव ने बधाई दी है।