पत्थर घाट पर पुलिस की छापामारी से बालू कारोबारियों में खलबली
पत्थर घाट पर पुलिस की छापामारी से बालू कारोबारियों में खलबली– नयागांव (सारण)प्रशासन द्वारा इतनी सख्ती बरतने के बावजूद भी नयागांव थाना क्षेत्र के कई घना आबादी वाले इलाकों में भी लाल बालू का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।बालू कारोबारियों और बालू वाहनों की आवागमन से ग्रामीण सड़क ध्वस्त हो रही है।इस मामले को लेकर गंगा नदी किनारे अवैध बालू घाट पर नयागांव पुलिस द्वारा छापामारी करने का मामला प्रकाश में आया है।
एक तरफ जहां नयागांव थानाध्यक्ष द्वारा बालू धंधेबाजों पर नकेल कसने के उद्देश्य से एलसीटी बालू घाट पर अवैध रूप से बालू लोड कर ले जाने वाले पर ईंट गिराकर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया है लेकिन वहीं दूसरी ओर महमूद पत्थर घाट पर किसके इशारे पर लाल बालू का काला खेल चल रहा है रात दिन ट्रक और हाईबा पर ओवरलोड बालू लोडकर कैसे निकाला जा रहा है।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि रात की बात तो छोड़िये साहब,दिन के उजाले में भी यहां से बड़े बड़े ट्रक में बालू लोडकर निकाला जा रहा है।
नयागांव थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात्रि में गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के महमूद चक स्थित पत्थर घाट पर पुलिस बल के साथ छापामारी की।वहीं छापामारी के दौरान बालू कारोबारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई तथा अवैध रूप से बालू लदा वाहन छोड़कर चालक भागने में सफल रहा।इसी बीच पुलिस ने पत्थर घाट पर से दो हाईवा तथा एक लोडर को जप्त कर लिया।जब्त सभी वाहन नयागांव पुलिस की निगरानी में रखा गया है।समाचार लिखे जाने तक खनन पदाधिकारी छपरा द्वारा कोई कानूनी कार्रवाई नही की थी।बताते चलें कि अवैध बालू कारोबारी वाहनों पर इस कदर बालू ओवरलोड करते हैं कि ग्रामीण सड़क ध्वस्त और विलुप्त हो रही है।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम ने बताया कि पत्थर घाट पर छापेमारी कर ओवरलोड बालू लदे दो हायबा एवं एक लोडर को जप्त किया गया है जबकि सभी चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया था जो पुलिस दबिश के कारण दोनों हायबा का चालक थाना में हाजिर हो गया है।जप्त तीनों वाहन चालक एवं वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज किया है तथा आगे की कार्रवाई चल रही है।