बिहार/जाप के प्रदेश महासचिब ललन सिंह को फूल,माला एबं शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया।
जाप मधुबनी जिला अध्यक्ष श्री तारेस भारती जी के अध्यक्षता में दलान रिसोर्ट के सभागार में जिला कमेटी की बैठक की गई। जिसमें जाप के प्रदेश महासचिब ललन सिंह को फूल,माला एबं शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया।
ब्रजेश पाठक / रोहित कुमार उर्फ मुन्ना की रिपोर्ट।
पटना /मधुबनी: जाप मधुबनी जिला अध्यक्ष श्री तारेस भारती जी के अध्यक्षता में दलान रिसोर्ट के सभागार में जिला कमेटी की बैठक हुई इस बैठक में सर्वप्रथम नव जिलाअध्यक्ष को फूलों के माला तथा शॉल देकर प्रदेशकमेटी के उपस्थित अधिकारियों सम्मानित किया तथा पटना से आए ललन सिंह प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी मधुबनी एवं पूर्वी चंपारण को मुख्यअतिथि के रूप में जिला कमेटी ने फूलों की माला एवं शॉल उढाकर भव्य स्वागत किया तथा ललन सिंह ने पार्टी के संगठन विस्तार एवं गया में 6,7 तथा 8 सितंबर को होने वाले मंथन शिविर को सफल बनाने के संबंध में चर्चा की तथा जिला के सभी पदाधिकारी और सदस्यों को आमंत्रित किया l
मंच का संचालन अवधेश यादव के द्वारा किया गया तथा प्रदेश कमेटी से वहां पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र झा, संजीव कुमार, नीरज प्रदेश सचिव दिनेश कुमार यादव, प्रदेश सचिव तथा शंभू सिंह छात्र प्रदेश सचिव को भी सम्मानित किया गया वहां उपस्थित निजामुद्दीन अंसारी, उमेश यादव ,रामसेवक यादव रामकुमार यादव, भगंदर यादव, अजीत यादव पार्टी के अन्य साथी उपस्थित रहे।