पोषण परामर्श केंद्र का हुआ शुभारंभ

- पूरे माह कुपोषण के खिलाफ होगा गतिविधियों का आयोजन 

0

पोषण परामर्श केंद्र का हुआ शुभारंभ

– पूरे माह कुपोषण के खिलाफ होगा गतिविधियों का आयोजन

मोतिहारी , 10 सितम्बर

बाल विकास परियोजना कार्यालय में पोषण परामर्श केंद्र का शुभारंभ किया गया। सीडीपीओ पूनम कुमारी ने बताया कि इस केंद्र पर लोगों को सही पोषण और स्वच्छता को लेकर जागरूक किया जाएगा। साथ ही छह माह तक बच्चे को केवल स्तनपान तथा छह माह के बाद स्तनपान के साथ पूरक आहार देने की सलाह दी जायेगी।

पूरे माह कुपोषण के खिलाफ होगा गतिविधियों का आयोजन-

डीपीओ शशिकांत पासवान ने बताया कि देश को कुपोषण मुक्त बनाने की दिशा में सरकार के द्वारा संचालित राष्ट्रीय पोषण अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है। जिसके अंतर्गत जनआंदोलन, समुदाय आधारित गतिविधि एवं संबंधित सभी विभागों के अंतर समन्वय से तय सीमा के अंदर माता एवं बच्चों के कुपोषण में प्रति वर्ष कमी लाने के लिए लक्ष्य निर्धारित है।

एनीमिया के प्रति महिलाओं को किया जाएगा जागरूक-

आईसीडीएस की डीसी अमृता श्रीवास्तव ने बताया कि एनीमिया की रोकथाम के लिए आयरन युक्त भोजन पर परामर्श दिया जायेगा।

पोषण परामर्श केंद्र के शुभारंभ के मौके पर महिला पर्यवेक्षक कविता कुमारी, रेणु कुमारी, हेमंती कुमारी व कार्यपालक सहायक उमेश कुमार, सेविका मंजु देवी, आरती देवी, वीणा देवी, अकबरी बानो, निर्मला कुमारी, शबाना खातून, नाज़नीन खातून, सुंदर माला, इशरत जहां आदि उपस्थित थे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।