बलरामपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पात्र अपना करा लें रजिस्ट्रेशन

0

बलरामपुर में माह नवंबर 2022 से मार्च 2023 तक के मांगलिक तिथियों पर होगा सामूहिक विवाह।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए पात्र करें आवेदन बलरामपुर जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने बताया कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह को मेगा इवेंट के रूप में आयोजित किए जाने का निर्देश के क्रम में जनपद में माह नवंबर 2022 से मार्च 2023 तक मांगलिक तिथियों पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जनपद में 25 नवंबर 2022, 14 दिसंबर 2022, 28 जनवरी 2023, 22 फरवरी 2023 एवं 13 मार्च 2023 को सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा।
25 नवंबर 2022 को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए पात्र 31 अक्टूबर तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं, 14 दिसंबर 2022 को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए पात्र 20 नवंबरg 2022 तक आवेदन कर सकते हैं, 28 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए पात्र लाभार्थी 5 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं, 22 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए पात्र लाभार्थी 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं, 13 मार्च को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लिए पात्र लाभार्थी 28 फरवरी तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में पात्र लाभार्थी खंड विकास अधिकारी कार्यालय एवं शहरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी कार्यालय पर आवेदन पत्र जमा करें। तहलका न्यूज के लिए मिठ्ठू शाह की रिपोर्ट

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।