बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के बैनर तले मंगलवार को सदस्यता अभियान चलाया गया।

जदयू ने चलाया पार्टी की सदस्यता अभियान

0

जदयू ने चलाया पार्टी की सदस्यता अभियान

नसीम रब्बानी की रिपोर्ट

पटना | बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के बैनर तले मंगलवार को सदस्यता अभियान चलाया गया। इस संबंध में जनता दल यूनाइटेड के निर्देश पर सदस्यता अभियान में शत-प्रतिशत कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। जदयू के पटना जिला मुख्य प्रवक्ता श्री अंजनी पटेल ने कहा कि महिलाओं की पसंद और महिलाएं बढ़ चढ़ कर जदयू ० की सदस्यता ग्रहण कर रही है। जदयू के वरिष्ठ नेता गुड्डू पाठक ने कहा कि पार्टी के कोई भी अधिकारी या कार्यकर्ता राज्य से जिला एवं प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक के पदाधिकारी सदस्यता से वंचित न रहे। जदयू नेता सनोवर खान ने कहा कि बूथ स्तर से लेकर वार्ड स्तर से लेकर प्रखण्ड स्तर से लेकर अनुमण्डल स्तर तक सदस्य बनाया जाएगा ताकि जदयू को मजबूती मिलेगी। हाजीगंज में संजीत कुशवाहा के अध्यक्षता में सदस्यता अभियान चलाया गया। सदस्यता ग्रहण में रवि विश्वकर्मा, रंजन सिंह,आदि जदयू नेता मौजूद थे।

उत्तर छोड़ दें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा।