हमारा एकमात्र लक्ष्य है महुआ नगर परिषद क्षेत्र का समुचित विकास करना … अभिषेक जयसवाल रिपोर्ट प्रभंजन कुमार
महुआ नगर परिषद के लिए होने वाले चुनाव को देखते हुए नामांकन का दौर शुरू हो चुका है। नामांकन का दौर शुरू होते ही नगर परिषद के लिए होने वाले वार्ड पार्षद, सभापति और उपसभापति पद के लिए प्रत्याशियों में नामांकन और चुनाव लड़ने की होड़ सी लगी हुई है।चुनावी बिगुल बजते ही उम्मीदवार आगे निकल निकल कर जनसंपर्क अभियान में जोर शोर से लगे हुए हैं। चुनाव लड़ने वालों में पूर्व निवर्तमान वार्ड पार्षद अभिषेक कुमार समेत दर्जनों प्रत्याशी अपने अपने विभिन्न चुनावी वादों के साथ जनता को लुभाने का प्रयास में जुट गए हैं। इसी कड़ी में निवर्तमान वार्ड पार्षद अभिषेक कुमार ने महुआ के जनता जनार्दन से मिलते हुए लोगों को बताया कि हमारा एकमात्र लक्ष्य महुआ नगर परिषद क्षेत्र का समुचित विकास है महुआ नगर क्षेत्र के जनता का विकास ही हमारा विकास है पिछले कई वर्षों से हमने वार्ड पार्षद के रूप में क्षेत्र के लोगों की सेवा की है और अपने मन में जनमानस की सेवा भावना को साकार करने के लिए ही हमने सभापति पद से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। अगर यहां की जनता जनार्दन चाहेगी तो मैं सभापति पद का चुनाव जीतकर जनता की सेवा करता रहूंगा।वही नगर परिषद क्षेत्र के लोगों के लिए गली नली,स्ट्रीट लाइट,सड़क, बिजली,आवास योजना, शौचालय क्षेत्र के बुजुर्गो, महिलाओं के विकास योजनाओं के साथ-साथ हर वार्ड और टोला में सामुदायिक भवन का निर्माण फुटपाथ दुकानदारों के लिए अस्थाई व्यवस्था का प्रबंध जाम से निजात पाने के लिए पार्किंग की व्यवस्था के साथ-साथ सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराना हमारा एकमात्र लक्ष्य है। चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के लोगों का सबका साथ सबका विकास का लक्ष्य लेकर जनता जनार्दन की सेवा करता रहूंगा।