बिहार विधान परिषद् के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में बिहार विधान परिषद् की आवास समिति की बैठक की गई।
पटना:सभापति, बिहार विधान परिषद् देवेश चन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में बिहार विधान परिषद् की आवास समिति की बैठक हुई। बैठक में भवन निर्माण विभाग, पथ निर्माण विभाग, गृह विभाग के पदाधिकारियों, वरीय आरक्षी अधीक्षक पटना एवं कार्यपालक पदाधिकारी नुतन राजधानी अंचल, पटना नगर निगम के साथ आर.ब्लॉक स्थित नव निर्मित एम.एल.सी. परिसर के रख-रखाव, सुरक्षा, जाम की समस्या, सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने एवं साफ-सफाई पर विचार विमर्श हुआ। उक्त बैठक में आवास समिति अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र नारायण यादव, माननीय सदस्य श्री प्रेमचन्द्र मिश्रा, श्रीमती निवेदिता सिंह, श्री सैयद शाहनवाज हुसैन एवं श्री रामबली सिंह उपस्थित थे।
बैठक में सरकार की ओर से सचिव पथ निर्माण विभाग, एस.एस.पी. पटना, सिटी एस.पी. पटना, श्रमायुक्त बिहार पटना, कार्यपालक पदाधिकारी एन.सी.सी. पटना नगर निगम, अधीक्षण अभियंता दक्षिण बिहार अंचल भवन निर्माण विभाग पटना, मुख्य् अभियंता (पटना) भवन निर्माण विभाग, विशेष सचिव भवन निर्माण विभाग, विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल सं.- 3 पटना, कार्यपालक अभियंता पाटलीपुत्र भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता केन्द्रीय प्रमंडल भवन निर्माण विभाग, डी.एस.पी. सचिवालय सुरक्षा एवं सचिव भवन निर्माण विभाग ने भाग लिया। साथ ही बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सचिव श्री विनोद कुमार बैठक में उपस्थित थे।